इंदौर: प्रयागराज में महाकुंभ का 13 जनवरी से शुभारंभ हो रहा है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने के लिए स्पेशल ट्रेन के साथ हवाई सेवा भी शुरू की जा रही है। इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का 11 जनवरी से उड़ान भरना शुरू कर देगी। इस रूट पर फ्लाइट का संचालन एलायंस एयर कंपनी कर रही है। एयरपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए शुरू की जा रही है। फ्लाइट संख्या 9I342 हर शनिवार को शाम 8 बज कर 5 मिनिट पर इंदौर से उड़ान भरकर रात 10 बज कर 5 मिनिट पर प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं वापसी की फ्लाइट 9I340 हर सोमवार को प्रयागराज से शाम 7 बज कर 40 मिनिट पर रवाना होकर रात 9 बज कर 40 मिनिट पर इंदौर पहुंचेगी। ।
महाकुंभ मेले पर विशेष बुकिंग
एलायंस एयर ने इस फ्लाइट की बुकिंग 3 कैटेगरी में प्रारंभ कर दी है। सुपर सेवर कैटेगरी का किराया 4724 रु. रखा गया है। वैल्यू कैटेगरी में किराया 12074 रु. होगा। फ्लेक्सिबल कैटेगरी का किराया 20999 रु. है। कंपनी इस सेवा के लिए ATR-72 विमान का उपयोग कर रही है। जिसमें 48 से 78 यात्री तक की क्षमता होती है। यह रूट पहले भी संचालित हो चुका है लेकिन विंटर शेड्यूल में इसे बंद कर दिया गया था। अब कुंभ मेले की विशेष तैयारियों के तहत इसे फिर से शुरू किया गया है। ट्रेवल एजेंट्स व एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग थी। इंदौर से प्रयागराज के लिए यात्रियों की इंक्वायरी लगातार आ रही थी। कुंभ मेले के समय इस रूट की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है।
स्पेशल ट्रेन सेवा भी की जा रही प्रारंभ
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में 09371/09372 बलिया डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार चार फेरे लगाएगी।