IND vs NZ 1st T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले T20I मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
IND vs NZ 1st T20I: अभिषेक शर्मा ने मचाई तूफानी पारी
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। उनकी पारी में आठ छक्के और पांच चौके शामिल थे। इसके दम पर भारत ने 7 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
For his authoritative opening act, Abhishek Sharma bags the Player of the Match award 🏅
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
Relive his knock ▶️ https://t.co/WSNLEfd35F#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @OfficialAbhi04 pic.twitter.com/3mCtrzuub2
नया रिकॉर्ड बना
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 428 रन बनाए, जो T20I मैचों में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक का सबसे बड़ा कुल स्कोर है। इससे पहले का रिकॉर्ड 420 रन का था।
IND vs NZ 1st T20I: सूर्यकुमार यादव के साथ अहम साझेदारी
तीसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 99 रनों की तेज साझेदारी निभाई। हालांकि सूर्यकुमार यादव इस बार केवल 32 रन बनाकर आउट हुए।

IND vs NZ 1st T20I: रिंकू सिंह ने पारी को बढ़ाया गति
पारी के अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे, जिससे भारत ने कुल स्कोर 238 रन तक पहुँचाया।
यह खबर भी पढ़ें: Ro-Ko Next Match: अब कब और किस टीम के सामने खेलेंगे रोहित-कोहली , फैंस करना पड़ेगा लंबा इंतजार
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी फेल
न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 190 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की गेंदबाज़ी ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विरोधी टीम को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।





