आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की मेज़बानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन भारत ने हर बार की तरह पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। पिछली बार की तरह इस बार भी हाईब्रिड मॉडल पर मैच होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने से इंकार कर दिया। इसके बाद कई सारे कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सभी कयासों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से साफ शब्दों में कहा है कि, इंडियन टीन पाकिस्तान नहीं जाएगी, ऐसे में पाकिस्तान से मेज़बानी छीनी जाएगी और अन्य विकल्प अपनाए जाएंगे इसको लेकर चर्चा जारी है।
चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर 29 नवंबर शुक्रवार को अहम मीटिंग हुई। हालांकि इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। अब ये मीटिंग फिर से होगी लेकिन तारीख स्पष्ट नहीं है। अगली मीटिंग में कई अहम फैसले लिए जा सकते है। अगली मीटिंग का प्रमुख मुद्दा यह होगा कि, टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया जाएगा या फिर उसे दूसरे देश में शिफ्ट किया जाएगा। मीटिंग में कुल 16 सदस्य शामिल होंगे।
पाकिस्तान ने मांगा भारत से जवाब
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर दिया है। शुक्रवार को हुई मीटिंग के दौरान भी नकवी अपनी ज़िद पर अड़े रहे। आईसीसी इसे लेकर समाधान निकालने की कोशिश में है। बता दे कि, पीसीबी ने आईसीसी ने इस बारे में स्पष्टता मांगी थी कि, भारत पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहता है।
2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया है। आखिरी बार पाकिस्तान में खेले गए मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की मेज़बानी में हुए टूर्नामेंट में भारत ने हर बार हाइब्रिड मॉडल के तहत किसी अन्य देश में अपने मैच खेले है।
बेंगलुरू पावर कट 18 फरवरी 2025: BESCOM ने 42 क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की