जयपुर, 08 मार्च 2025। गुलाबी नगरी जयपुर आज फिल्मी सितारों से जगमगा रही है। इस अवसर पर जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 समारोह में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिल्म और पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं, और आईफा अवार्ड के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, विरासत और पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी।

राजस्थान—फिल्म उद्योग के लिए अनूठा गंतव्य
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान अपनी अद्भुत लोकेशंस के कारण फिल्म निर्माताओं के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा,
“बेहतरीन लोकेशंस की बात हो, चाहे रेतीले धोरे, ऐतिहासिक महल-किले, हरे-भरे अभयारण्य या फिर प्राचीन मंदिर और सपाट मैदान—राजस्थान में हर तरह की खूबसूरती मौजूद है। हम चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां आएं और राज्य की अनमोल विरासत का लाभ उठाएं। सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।”
‘विकसित भारत’ के संकल्प में फिल्म और पर्यटन का योगदान
उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को दोहराते हुए कहा कि फिल्म और पर्यटन उद्योग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर खुलेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री को दिया सहयोग का भरोसा
दिया कुमारी ने फिल्म जगत से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया कि राजस्थान का पर्यटन विभाग, पूरी सरकार और यहां के 8 करोड़ लोग प्रदेश को विकसित बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के दरवाजे हमेशा खुले हैं, बस जरूरत है यहां की संभावनाओं को पहचानने की।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज
इस भव्य आयोजन में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित फिल्म जगत के कई दिग्गज सितारे मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने इस आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम राजस्थान को पर्यटन और फिल्म निर्माण के अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूत करेंगे।