by: vijay nandan
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार देते हुए इसे आने वाली पीढ़ी के भविष्य निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया।
Ranchi News: मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के नाम से स्थापित यह संस्थान राज्य के प्रतिभाशाली बच्चों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने इस पहल को एक नया अध्याय बताते हुए कहा कि यहां से बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग लेकर देश के बेहतर कॉलेजों में प्रवेश पा सकेंगे। इस लक्ष्य को साकार करने के लिए मोशन संस्था के सहयोग की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

Ranchi News: हेमंत सोरेन ने कहा कि यह परिसर पहले नेताओं के भाषणों का बड़ा केंद्र रहा है, लेकिन आज यहां भविष्य की सोच रखने वाला एक विशाल शैक्षणिक कैंपस आकार ले रहा है। उन्होंने बच्चों से लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर मेहनत करने का आह्वान किया और विश्वास जताया कि विद्यार्थी अपने उद्देश्यों को अवश्य प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि परिसर में खेलकूद और अन्य गतिविधियों की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत बनें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शामिल हैं, जिनका लाभ लाखों विद्यार्थियों को मिल रहा है।
Ranchi News: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों की परेशानियों को अपने कंधों पर लेकर उनके भविष्य निर्माण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। JEE और NEET कोचिंग को पहला पड़ाव बताते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर JPSC, UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, मैनेजमेंट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से मेहनत के साथ पढ़ाई करने और अपनी संस्कृति के संरक्षण व आदान-प्रदान का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता ही सरकार के लिए सबसे बड़ा उपहार होगी।





