BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा मई 2025 में आयोजित सीए फाइनल, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। इस बार ग्वालियर के होनहार विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शहर का मान बढ़ाया है। खासकर डीडी नगर के हार्दिक गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक में 38वां स्थान हासिल कर मिसाल कायम की है।
हार्दिक की इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार और पूरे शहर में खुशी की लहर है। 22 वर्षीय हार्दिक के पिता राजीव गुप्ता ‘लक्ष्य सिक्योरिटी’ नाम से सिक्योरिटी एजेंसी संचालित करते हैं। हार्दिक ने केंद्रीय विद्यालय से अपनी स्कूलिंग की है और इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के संघर्ष, विश्वास और समर्थन को दिया है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी ताकि एकाग्रता बनी रहे।
आर्ची मित्तल ने भी पहले प्रयास में पास की सीए फाइनल परीक्षा
ग्वालियर के महाराणा प्रताप नगर निवासी आर्ची मित्तल ने भी सीए फाइनल परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सभी को गर्व महसूस कराया है। 24 वर्षीय आर्ची ने पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है। आर्ची के पिता पवन मित्तल एक व्यापारी हैं और मां दीप्ति मित्तल ने उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया।
आर्ची ने बताया कि उन्होंने दिन में 8 से 10 घंटे की पढ़ाई को प्राथमिकता दी और सोशल मीडिया से दूर रहकर केवल ऑनलाइन क्लासेस के जरिए तैयारी की। उन्होंने अपनी स्कूलिंग रामश्री इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी लिंक रोड से की और फिर एमएलबी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
मां के आंसुओं में छुपा गर्व
बेटी की इस सफलता से मां दीप्ति मित्तल की आंखों में आंसू छलक आए। उन्होंने भावुक होकर कहा, “हमने आर्ची को कभी किसी चीज़ के लिए मजबूर नहीं किया। उसके सारे फैसले उसी के थे, हमने बस साथ दिया। लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वह पहले ही प्रयास में इतने बड़े मुकाम पर पहुंच जाएगी।”
CA बनने की प्रक्रिया क्या होती है?
सीए बनने के लिए तीन प्रमुख चरणों से गुजरना पड़ता है:
- फाउंडेशन लेवल – यह 12वीं के बाद होता है, जिसमें चार पेपर होते हैं।
- इंटरमीडिएट लेवल – इसमें दो ग्रुप में कुल 6 पेपर होते हैं। इसके बाद 2 साल की आर्टिकलशिप करनी होती है।
- फाइनल लेवल – इसमें भी दो ग्रुप में 6 पेपर होते हैं। जब छात्र यह परीक्षा पास कर लेते हैं और आर्टिकलशिप पूरी कर लेते हैं, तो ICAI उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में मान्यता देता है।