ग्वालियर स्टेशन पर मिली 8 साल की बच्ची: मथुरा से ट्रेन में पहुंची, परिजनों का पता नहीं

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
ग्वालियर स्टेशन पर मिली 8 साल की बच्ची: मथुरा से ट्रेन में पहुंची, परिजनों का पता नहीं

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर रविवार रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने सभी को भावुक कर दिया। एक 8 साल की मासूम बच्ची स्टेशन पर अकेले भटकती हुई मिली, जो खुद को मथुरा से आया हुआ बता रही है। लेकिन बच्ची न तो अपने घर का पता जानती है, न ही माता-पिता का मोबाइल नंबर बता पा रही है।

स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर मिली बच्ची

रविवार रात प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर गश्त कर रहे प्रधान आरक्षक शिवसिंह यादव ने जब बच्ची को अकेले घूमते देखा तो तुरंत उससे बातचीत की। बच्ची घबराई हुई थी और डरी-सहमी नजर आ रही थी।

इसके बाद एएसआई अजयपाल सिंह और महिला कॉन्स्टेबल नीतू रावत को बुलाया गया। पूछताछ में बच्ची ने अपना नाम डोली, पिता का नाम राकेश और माता का नाम पूजा बताया।

मथुरा से ट्रेन में बैठकर आई बच्ची

बच्ची ने बताया कि वह मथुरा से किसी ट्रेन में बैठकर ग्वालियर पहुंची है, लेकिन उसे यह याद नहीं कि किस ट्रेन में बैठी थी। जब उससे उसके घर का पता या परिजनों का संपर्क नंबर पूछा गया, तो वह घबरा गई और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई।

चाइल्ड लाइन को नहीं मिला रिस्पॉन्स

बच्ची की स्थिति को देखते हुए रेलवे पुलिस ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क किया, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बच्ची को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी की निगरानी में सौंप दिया गया है।

परिजनों की तलाश जारी

ग्वालियर आरपीएफ और जीआरपी ने मथुरा के संबंधित विभागों से संपर्क कर बच्ची की डिटेल साझा की है। फिलहाल, मथुरा में भी इस बच्ची की गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

रेलवे पुलिस द्वारा बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है, साथ ही यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह मथुरा से ग्वालियर तक अकेले कैसे पहुंची।


यह घटना न सिर्फ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज को भी सोचने पर मजबूर करती है कि इतनी छोटी बच्ची कैसे अकेले दूसरे शहर पहुंच गई। बच्ची की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और जल्द ही उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ