BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुकी नुसरत की जिंदगी में प्रोफेशनल सफलता तो खूब रही, लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी खासकर शादी को लेकर हालात कुछ जटिल हैं। उन्हें शादी के कई प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन हर बार बात बनते-बनते बिगड़ जाती है। इसकी वजह न दहेज है, न पारिवारिक मतभेद — बल्कि कुछ और ही है।
इलाहाबाद से बॉलीवुड तक का सफर
नुसरत का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टेलीविजन से की थी। साल 2002 में ‘किट्टी पार्टी’ नामक सीरियल से शुरुआत करने वाली नुसरत ने ‘सेवन’ जैसे शोज़ में भी काम किया। हालांकि बाद में उन्होंने टीवी छोड़कर फिल्मों की ओर रुख किया।
उनकी पहली फिल्म ‘जय संतोषी मां’ रही, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2011 में आई लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से। इसके बाद ‘आकाशवाणी’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली।
कार्तिक आर्यन के साथ सुपरहिट जोड़ी
नुसरत भरूचा और कार्तिक आर्यन की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज की फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री खूब सराही गई और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रहीं। इसके बाद नुसरत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और अपनी दमदार एक्टिंग से वाहवाही लूटी।
शादी की राह में एक अजीब शर्त
अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली सदस्य होने के बावजूद नुसरत पर शादी का दबाव है। हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो अपनी दादी से मिलने गईं, तो उन्हें शादी करने की सलाह मिली। दादी ने कहा, “तेरे मम्मी-पापा अब बूढ़े हो रहे हैं, तेरा ध्यान कौन रखेगा? अब शादी कर ले।”
नुसरत ने बताया कि वो अरेंज मैरिज के लिए तैयार हैं और कई बार बिना फोटो देखे भी लड़कों से मिल चुकी हैं। लेकिन अक्सर लड़के एक ही मांग रखते हैं – कि वह फिल्मों में काम करना छोड़ दें।
नुसरत के शब्दों में, “मेरे केस में दहेज की बात नहीं होती। उल्टा, लड़के चाहते हैं कि मैं एक्टिंग छोड़ दूं। यही वजह है कि हर बार बात वहीं आकर रुक जाती है।”
करियर के लिए किसी समझौते को नहीं तैयार नुसरत
नुसरत भरूचा का मानना है कि शादी तभी सफल हो सकती है जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे के करियर और पहचान की इज्जत करें। वह अपने काम और पहचान के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं। इसी वजह से भले ही रिश्ते आए हों, लेकिन उनमें टिकाव नहीं रहा।