Isa Ahmad
REPORT- VAIBHAV SHARMA
गाजियाबाद की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए Real11 Fantasy Gaming Mobile App के पेमेंट गेटवे में हैकिंग कर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त उत्सव मंडल को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंप्यूटर साइंस से बी-टेक का छात्र है, जिसने अपनी तकनीकी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हुए हजारों अवैध ट्रांजैक्शन कर अवैध कमाई की।
मोबाइल के जरिए किया पेमेंट सिस्टम से छेड़छाड़, हजारों फर्जी विड्रॉल
साइबर क्राइम टीम के मुताबिक, अभियुक्त उत्सव मंडल ने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर Real11 ऐप के पेमेंट गेटवे में तकनीकी छेड़छाड़ की। इसके माध्यम से वह ट्रांजैक्शन ट्रांसफर दिखाकर हजारों फर्जी विड्रॉ कर रहा था। जुलाई 2024 से नवंबर 2024 तक आरोपी ने ऐप के पेमेंट सिस्टम में सेंध लगाकर लाखों रुपये की अवैध कमाई कर डाली।
मोबाइल फोन बरामद, 25 लाख रुपये कोर्ट के माध्यम से रिकवर
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जो धोखाधड़ी में इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच के बाद कोर्ट के माध्यम से 25 लाख रुपये की रकम रिकवर कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी ने अन्य किसी ऐप या वेबसाइट पर भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी की है।
तकनीकी सर्विलांस से आरोपी गिरफ्तार
साइबर क्राइम टीम ने लगातार तकनीकी सर्विलांस और डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी के लोकेशन और गतिविधियों को चिह्नित किया। इसके बाद गाजियाबाद से उसे गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया गया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की हाई-टेक धोखाधड़ी रोकने के लिए साइबर सुरक्षा को और मजबूत किए जाने की जरूरत है। यह मामला साइबर अपराधों में तकनीकी ज्ञान के दुरुपयोग की एक और मिसाल बनकर सामने आया है।





