Report: Mulchandkhici
मंदसौर: बाद अब नीमच जिले में भी नकली करंसी फैलाने की साजिश सामने आई है। नीमच सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 500 रुपये के जाली नोटों की 50 हजार रुपये की खेप बरामद की है। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी अभी फरार है।
सूचना पर हुई कार्रवाई
4 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम सरजना का रहने वाला ईश्वर खारोल नकली नोट बनाकर उन्हें बाजार में खपाने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान ने त्वरित टीम गठित कर नाकाबंदी करवाई।
मुख्य आरोपी पकड़ा गया
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी ईश्वर पिता वर्दीचंद्र खारोल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 500 के मूल्यवर्ग के 50 हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए। नोटों की क्वालिटी देखने से साफ है कि इन्हें घर पर ही प्रिंट किया गया था।
साथी का भी नाम आया सामने
पूछताछ में ईश्वर ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी
सुनील पिता श्यामदास बैरागी, निवासी सरजना, के साथ मिलकर नकली नोट छाप रहा था। दोनों आरोपी इन नोटों को धीरे-धीरे बाजार में चलाने की योजना बना रहे थे।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने ईश्वर खारोल को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसका सहयोगी सुनील बैरागी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी तलाश तेज कर दी गई है।
नेटवर्क की जांच
सायबर सेल और स्थानीय पुलिस मिलकर यह जांच कर रही हैं कि क्या इस काम में और लोग शामिल हैं, और कहीं यह बड़ा नेटवर्क तो नहीं बन रहा। बरामद नोटों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।





