Report: JD Duggal
भिवानी : सोमवार को IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भिवानी के रोहतक गेट पर भाजपा सरकार व इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला का पुतला भी फूंका गया। साथ ही सरकार व अभय चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों ने कहा कि आईपीएस वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो आंदोलन भी किया जाएगा।
हरियाणा चमार महासभा से राजू मेहरा ने कहा कि एक होनहार अफसर किसी भी समाज में हो सकता है। इस तरह की ज्यादती करना गलत है। भाजपा ने एक प्रोपगेंडा पूरे देश में फैला रखा है। जिसके तहत लोगों को जाति व धर्म में बांटा जा रहा है। इसमें भाजपा कहीं ना कहीं कामयाब भी हो रही है। लेकिन आज क्रांति का दिन है और आईपीएस वाई पूरन कुमार की शहादत खराब नहीं जाएगी।
राजू मेहरा ने कहा कि उसकी शहादत काम करेगी और एक क्रांति इस देश व प्रदेश में होगी। हम चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा और अभय चौटाला का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया है। क्योंकि अभय चौटाला ने आईपीएस वाई पूरन कुमार को लेकर अशोभनीय बयान दिया है। वहीं आईजी वाई पूरन कुमार मामले में लीपापोती के खिलाफ भाजपा सरकार के उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
लाडो एक नई पहल संस्था के अध्यक्ष अमरदीप लड़वाल ने कहा कि अभय चौटाला ने आईपीएस वाई पूरन की मौत को लेकर गलत बयान दिया। वहीं सरकार ने आईपीएस वाई पूरन को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए अभय चौटाला व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया है। युवा वाल्मीकि एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष आशु वाल्मीकि ने कहा कि अभी तो यह जिला स्तर पर प्रदर्शन किया गया है। अगर उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो यह विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। क्योंकि हर व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए