BY: Yoganand Shrivastva
राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके के भूमिहीन कैंप में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अवैध कब्जों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई अदालत के निर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें करीब 1,200 झुग्गियों को हटाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया है।
सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया सुबह 5 बजे से शुरू कर दी गई। जिन झोपड़ियों और मकानों को गिराया गया है, वे DDA की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए थे। इनमें से कई निर्माण दो से तीन मंजिला इमारतों तक फैले थे। पहले दिन लगभग 300 अवैध ढांचे ध्वस्त किए गए और यह अभियान अगले दिन भी जारी रहेगा।
10 साल से चल रहा था कोर्ट में मामला
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह मामला पिछले एक दशक से अदालत में लंबित था। अंततः दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया, जिसके बाद DDA ने यह कार्रवाई शुरू की। रिपोर्ट के अनुसार, वहां रहने वाले कुछ लोगों को पुनर्वास के लिए फ्लैट्स भी आवंटित किए गए हैं।
9 जून को मिला था नोटिस
डीडीए ने 9 जून 2025 को सभी निवासियों को नोटिस भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया था कि वे अपना परिसर खाली करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार, पांच बुलडोजर लगाए गए और चरणबद्ध तरीके से निर्माणों को गिराया जा रहा है।
अब बाटला हाउस में होगी कार्रवाई
इस बीच, डीडीए की नजर अब ओखला स्थित बाटला हाउस इलाके पर है, जहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा। यहां 26 मई को नोटिस देकर पांच दिनों के भीतर मकान खाली करने का आदेश दिया गया था। मुरादी रोड और खिजर बाबा कॉलोनी में चिन्हित मकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। हालांकि, खिजर बाबा कॉलोनी में अदालत से स्टे ऑर्डर मिल चुका है, इसलिए वहां फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा। मामले की सुनवाई आज हाई कोर्ट में होनी है।