BY
Yoganand Shrivastava
Dehli news: केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) को कड़ा नोटिस जारी करते हुए उसकी एआई सेवा Grok से जुड़े अश्लील कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने स्पष्ट किया है कि ऐसे सभी आपत्तिजनक कंटेंट को हटाकर 72 घंटे के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के तहत तय वैधानिक दायित्वों का पालन X द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि कंपनी को यह बताना होगा कि उसने कंटेंट हटाने के लिए क्या कदम उठाए, मुख्य अनुपालन अधिकारी की भूमिका क्या रही और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत अनिवार्य रिपोर्टिंग का पालन कैसे किया गया।
आईटी मंत्रालय ने चिंता जताई है कि Grok एआई का दुरुपयोग कर कुछ यूजर्स महिलाओं को निशाना बनाते हुए अश्लील, अभद्र और यौन रूप से आपत्तिजनक कंटेंट तैयार कर उसे साझा कर रहे हैं। इस तरह की गतिविधियां न केवल निजता और गरिमा का उल्लंघन करती हैं, बल्कि सामाजिक और कानूनी सुरक्षा व्यवस्था को भी कमजोर करती हैं।
इस मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी मंत्रालय को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने X को चेतावनी दी है कि यदि निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि हाल ही में MeitY ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की थी, जिसमें अश्लील, वयस्क और अवैध कंटेंट हटाने को लेकर सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे।





