टीबी मुक्त भारत के संदेश के साथ लोकसभा सांसदों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया। मुकाबले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद शामिल हुए। राजनीति के मैदान पर चौके छक्के लगाने वाले सांसद क्रिकेट की पिच पर भी अपने अलग तेवर में नज़र आए। लोकसभा में एक दूसरे पर आरोपों की गेंद फेंकने वाले सांसद क्रिकेट के मैदान पर स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे थे। मुकाबला दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिनका नाम राज्यसभा चेयरमैन-XI और लोकसभा स्पीकर-XI रखा गया। इस मुकाबले में कांग्रेस नेता, भाजपा के नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए। इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का एकमात्र उद्देश्य टीबी मुक्त भारत और फिट इंडिया है। क्रिकेट मुकाबले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों ने प्रतिक्रिया भी दी।
संसदीय कार्य मंत्री ने की सराहना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि, हमारे कई सांसद समकक्ष यहां फिटनेस के उद्देश्य से खेलने आए हैं। खेल के माध्यम से लोगों में जोश भरने के लिए इसका आयोजन किया गया है। मुझे यकीन है कि सभी भरपूर ऊर्जा के साथ खेलेंगे। हमारा मंत्र टीबी इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट का है। बिना फिटनेस के आप देश के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना पड़ेगा।
विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने की इस पहल की सराहना
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा भी इस मैत्रीपूर्ण मुकाबले का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि, यह एक अच्छी पहल है। मैच एक अच्छे उद्देश्य के लिए खेला जा रहा है। मुझे लगता है कि इस मैच के जरिए इसकी जागरुकता देश के कोने-कोने तक पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव तो खत्म हो जाते हैं लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में नेताओं के बीच दुश्मनी उसके बाद भी जारी रहती है। मुझे लगता है कि टीम वर्क से दुश्मनी कम होगी और हम देश को आगे ले जाने के लिए भारत माता की टीम के रूप में काम करेंगे।
#WATCH | Delhi: Congress MP Deepender Singh Hooda awarded as the Best Bowler in the friendly cricket match of Parliamentarians to raise awareness about TB.
— ANI (@ANI) December 15, 2024
Lok Sabha Speaker XI beat Rajya Sabha Chairman XI by 73 runs. pic.twitter.com/PixG7E7sWh