रिपोर्ट- उमेश डहरिया
Cobra in Korba: कोरबा जिले के कनकेश्वर धाम क्षेत्र अंतर्गत कनकी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर करीब 5 फीट लंबा भारतीय नाग (इंडियन कोबरा) दिखाई दिया। सांप घर के भीतर दो कुर्सियों के बीच बैठा हुआ था, जिससे परिवार दहशत में आ गया।
Cobra in Korba: कोबरा से घर में मची दहशत
Cobra in Korba: घटना उस वक्त की है, जब घर के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें घर के अंदर कुछ हलचल महसूस हुई। ध्यान से देखने पर सामने कोबरा नजर आया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य तुरंत घर से बाहर निकल आए और आसपास के लोगों को सूचना दी। हालांकि सांप को देखकर कोई भी व्यक्ति अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

Cobra in Korba: कुछ ही देर में कोबरा घर के कमरे में रखी दो कुर्सियों के बीच जाकर बैठ गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के एक युवक ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम नोवा नेचर के जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही जितेंद्र सारथी ने थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने की बात कही।

Cobra in Korba: वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम ने थैले में बंद किया कोबरा
Cobra in Korba: कुछ समय बाद जितेंद्र सारथी अपनी टीम के सदस्य सिद्धांत जैन के साथ कनकी गांव पहुंचे। दोनों ने पूरी सावधानी और पेशेवर तरीके से कमरे के अंदर बैठे भारतीय नाग को सुरक्षित बाहर निकाला और उसे थैले में रखा। रेस्क्यू के बाद घरवालों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
Cobra in Korba: रेस्क्यू कार्य के सफल होने पर ग्रामीणों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम का आभार जताया। बाद में सांप को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया।





