Isa Ahmad
REPORT- KUMAR RAVI SINGH
इटावा के रामलीला मैदान में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जोरदार व्यवस्थाओं और भावनात्मक माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। समारोह में कुल 154 जोड़ों ने वैवाहिक बंधन में बंधकर अपना नया जीवन प्रारंभ किया, जिनमें 153 हिंदू रीति-रिवाज से विवाह और 1 निकाह सम्पन्न कराया गया।
चार ब्लॉकों से पहुंचे नवदंपति, भव्य पंडाल बना आकर्षण
ब्लॉक महेवा, बढ़पुरा, जसवंतनगर और सदर क्षेत्र से पहुंचे नवदंपतियों के लिए रामलीला मैदान में भव्य पंडाल तैयार किया गया था। खूबसूरती से सजे मंडप, रंग-बिरंगी सजावट और पारंपरिक व्यवस्था समारोह का मुख्य आकर्षण बने रहे। कार्यक्रम में पहुंचे सभी जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद दुल्हनों को लहंगा, चुनरी, और वैदिक अनुष्ठान के लिए हवन सामग्री वितरित की गई।
विधि-विधान से कराई गई शादी, आला अधिकारी रहे मौजूद
आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी 153 हिंदू जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया, वहीं एक मुस्लिम जोड़े का निकाह रीति-रिवाज के अनुसार हुआ। कार्यक्रम में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया शामिल हुए। दोनों अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
सरकार की ओर से आर्थिक सहायता और सामग्री वितरण
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 1 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। इसमें 60 हजार रुपये दुल्हन के खाते में सीधे भेजे जाएंगे, जबकि 40 हजार रुपये की राशि से 29 प्रकार का सामान व भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में शामिल परिवारों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और सामूहिक विवाह को एक सराहनीय सामाजिक कदम बताया।





