BY- ISA AHMAD
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के अंतर्गत सोमवार को कोरबा जिले के मदनपुर पहुंचे। यहां उनका स्वागत उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कोरबा विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। सीएम साय ने ‘चौपाल’ के माध्यम से ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
रजकमा ग्राम पंचायत की निवासी श्रीमती राजनंदिनी डोंगरे ने मंच तक पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री साय का आभार जताया।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कोरबा को आर्थिक रूप से संपन्न जिला बताया। उन्होंने कहा कि जिले को डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) से भरपूर राशि प्राप्त हो रही है और इससे विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि डीएमएफ में भ्रष्टाचार करने वाले अब जेल में हैं और उनकी सरकार ने ऐसे सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया भी पूरी होगी, जिससे लोगों को पटवारी और तहसीलदार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से चला रही है ताकि हर नागरिक तक लाभ पहुंच सके।
रिपोर्टर: उमेश डहरिया, कोरबा