सरकारी कार्य में बाधा और धमकी: सीमांकन के बिना लौटे अधिकारी
रिपोर्ट: राकेश चांदवंशी, By: Vijay Vandan
छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा तहसील में जमीन विवाद का एक मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। न्यायालय से स्पष्ट आदेश मिलने के बावजूद अब तक न तो पीड़ित को कब्जा दिलाया गया है और न ही सीमांकन की प्रक्रिया पूरी हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, कोर्ट से फैसला आने के बाद राजस्व विभाग की टीम पुलिस प्रशासन के साथ बांका रोड स्थित विवादित जमीन पर सीमांकन और कब्जा दिलाने पहुँची थी। लेकिन मौके पर मौजूद अनावेदक पक्ष ने प्रशासनिक कार्य में न केवल बाधा डाली, बल्कि जहरीला पदार्थ पीने की धमकी देकर अधिकारियों को डराने का प्रयास किया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी मौके से बिना सीमांकन किए ही लौट गए और सिंगोड़ी चौकी में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह सीधे तौर पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना है और यदि आगे भी कब्जा नहीं छोड़ा गया, तो अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि न्यायालय से आदेश के बावजूद भी अगर उसे कब्जा नहीं मिल रहा है, तो यह कानून व्यवस्था के लिए चिंताजनक है।
फिलहाल प्रशासन की अगली कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है, वहीं यह मामला अब तेजी से गरमाता जा रहा है।