Report By: Devendra Shrivas
Champa Robbery Case: जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये से अधिक की लूट और अपहरण के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले का पर्दाफाश एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया गया।
पुलिस के अनुसार, सायबर सेल और थाना चांपा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस वारदात के मास्टरमाइंड योगेश रात्रे सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
Champa Robbery Case: कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी हरीश देवांगन अरविंद इंडस्ट्रीज चांपा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। 9 जनवरी 2026 को वह सक्ती क्षेत्र से करीब 20 लाख 18 हजार रुपये की नकद राशि कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान कोसमंदा मेन रोड पर आरोपियों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया, जबरन कार में बैठाया, मोबाइल छीना और अपहरण कर मैनपाट ले जाकर गहरी खाई में धक्का दे दिया।

Champa Robbery Case: 300 से अधिक CCTV कैमरों की जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। सायबर टीम ने चांपा, बलौदा और कोरबा क्षेत्रों में लगे लगभग 300 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। तकनीकी विश्लेषण के जरिए संदिग्ध वाहन की पहचान कर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
Champa Robbery Case: बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 लाख 75 हजार रुपये नकद, वारदात में प्रयुक्त वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टिक और 5 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: CG News 17-01-2026: जानें छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में इस तरह की संगीन वारदातों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

