इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता ने कॉमन एडमिसन टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है। परिक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से स्कोरकार्ड चेक कर सकते है। 14 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। बता दे कि, परिक्षा का आयोजन आईआईएम कोलकाता की ओर से 24 नवंबर को किया गया था।
इंजीनियरों का दबदबा
कैट 2024 के परिणामों में इंजीनियर्स का दबदबा देखने को मिला। 14 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए, जिनमें से 13 सिर्फ इंजीनियर थे। इसी तरह, 29 में से 28 उम्मीदवारों ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि 30 में से 22 उम्मीदवारों ने 99.98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर, 73 टॉप स्कोरर्स में से 63 इंजीनियर थे, जबकि केवल 10 स्थानों पर गैर-इंजीनियर्स का कब्जा था।
पिछले साल के मुकाबले इंजीनियर्स का बेहतर प्रदर्शन
पिछले साल के परिणामों की बात की जाए तो यह देखा गया था कि, वहां भी इंजीनियर्स का प्रभाव ज़्यादा था, जहां 100 प्रतिशत स्कोर करने वालों में से अधिकांश इंजीनियर थे। यह ट्रेंड इस साल भी बरकरार है।
इस तरह देखें रिज़ल्ट
कैट की ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in/per/g06/pub/32842/ASM/WebPortal/1/index.html?32842@@1@@1 पर जाए
होम पेज पर CAT RESULT 2024 पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB दर्ज करके सबमिट करे
स्कोरकार्ड उम्मीदवार को स्क्रीन पर दिखाई देगा
प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें