कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों की नियुक्ति
नई दिल्ली, 19 अप्रैल: भारत सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति (ACC) ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रालयों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल को मंजूरी दी है। इस फेरबदल के तहत कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों को विभिन्न मंत्रालयों में प्रमुख पदों पर नियुक्त किया गया है।
सबसे महत्वपूर्ण नियुक्तियों में,
अरविंद श्रीवास्तव (IAS) को संघ राजस्व सचिव (Revenue Secretary) के पद पर नियुक्त किया गया है।
हरि रंजन राव (IAS) को खेल मंत्रालय के सचिव (Sports Secretary) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कार्यरत हैं और वहां से स्थानांतरित होंगे।
इसके अलावा,
आशीष श्रीवास्तव (IAS), जो फिलहाल गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटर स्टेट काउंसिल सचिवालय में सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं, को उसी विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है। वे के मोसेस चालै (IAS) का स्थान लेंगे, जिन्हें वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग में सचिव बनाया गया है।
अनुराधा ठाकुर (IAS), जो वर्तमान में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं, को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) में विशेष कार्याधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे इसी विभाग की सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
वहीं राजेश अग्रवाल (IAS) को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, और वे बाद में सचिव का पदभार संभालेंगे।
सरकार के इस व्यापक प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य मंत्रालयों के कामकाज को और अधिक प्रभावी बनाना है। इस निर्णय से केंद्र सरकार की नीति निर्धारण और कार्यान्वयन प्रक्रिया में नयापन और दक्षता आने की उम्मीद है।
20 अप्रैल 2025 राशिफल: किस राशि पर बरसेगी शुभता? पढ़ें विस्तृत भविष्यवाणी