Bollywood: साल 2025 के विदा होने के साथ ही फिल्म प्रेमियों की नजरें नए साल पर टिक गई हैं। खास बात यह है कि साल 2026 की शुरुआत ही देशभक्ति और फौजी जांबाजी से भरी दो बड़ी फिल्मों के साथ होने जा रही है। जनवरी महीने में रिलीज होने वाली इन दोनों फिल्मों में पिता और बेटे की जोड़ी अलग-अलग कहानियों के जरिए दर्शकों के सामने नजर आएगी।
Bollywood: साल के पहले दिन आएगी ‘इक्कीस’

नए साल की पहली तारीख यानी 1 जनवरी 2026 को फिल्म इक्कीस सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसमें अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि जयदीप अहलावत भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म की कहानी भारतीय सेना के वीर सपूत लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है, जो देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता रहे हैं। इस किरदार को अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं। देशभक्ति और बलिदान की यह कहानी साल की शुरुआत को खास बनाने का दम रखती है।
Bollywood: ‘बॉर्डर-2’ से दोहराई जाएगी जांबाजी की गाथा

जनवरी की दूसरी बड़ी रिलीज होगी बॉर्डर-2, जो 23 जनवरी 2026 को दर्शकों के सामने आएगी। यह फिल्म 1997 में आई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। एक बार फिर सनी देओल भारतीय सेना की जांबाजी को पर्दे पर उतारते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। साथ ही सोनम बाजवा, मोना सिंह और अन्य कलाकार फिल्म को मजबूती देंगे।
जनवरी में फौजी जज्बे का जलवा
एक तरफ पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म और दूसरी ओर बेटे सनी देओल की बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म-इन दोनों के जरिए जनवरी 2026 पूरी तरह फौजी जज्बे और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। अब देखना यह होगा कि साल की शुरुआत में ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ पाती हैं।
यह खबर भी पढ़ें: Nora Fatehi Car Accident: सिर में चोट के बावजूद स्टेज पर दी धमाकेदार परफॉर्मेंस,फैंस ने की तारीफ

