Reporter: Javed Khan, Edit By: Mohit Jain
कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षक और भवन की कमी के साथ-साथ अब बुनियादी सुविधाओं का अभाव भी बड़ा मुद्दा बन गया है।

ग्राम कलेपरस हायर सेकेंडरी स्कूल, जहां कक्षा 6 से 12वीं तक कुल 128 विद्यार्थी पढ़ते हैं, यहाँ ना पानी की स्थाई व्यवस्था है और ना ही शौचालय। इस कारण विशेषकर छात्राओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है और मजबूरी में बच्चों को जंगल जाना पड़ता है।
शौचालय और पानी की सुविधा पूरी तरह ठप
स्कूल में शौचालय निर्माण नहीं हुआ है और पानी की स्थाई व्यवस्था भी नहीं है। बच्चियों के लिए यह स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है।

बाउंड्रीवाल न होने से सुरक्षा संकट
स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण आवारा कुत्ते और मवेशी अक्सर स्कूल के अंदर घुस आते हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा पर जोखिम बढ़ गया है।
पोटा केबिन भी गिरने की कगार पर
वर्ष 2014 में बांस से बनाया गया पोटा केबिन अब पूरी तरह दीमकों से खराब हो चुका है। इसके बावजूद जिला शिक्षा विभाग ने अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
यह खबर भी पढ़ें: मैनपाट में प्रस्तावित बॉक्साइट प्लांट को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने साफ कहा-सहमति जरूरी
अधिकारियों को कई बार दिया गया लिखित ज्ञापन
स्कूल प्राचार्य ने इन समस्याओं के समाधान के लिए कई बार उच्च अधिकारियों को जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।





