भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 4 सितंबर 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। करीब 25 साल लंबे करियर में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और अपने नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज कराए। खास बात यह है कि अमित मिश्रा अभी तक आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
लगातार चोटों के बाद लिया बड़ा फैसला
अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और बार-बार चोटिल होने के कारण उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया।
रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा:
“क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल किसी यादगार पल से कम नहीं रहे। मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, साथी खिलाड़ियों, परिवार और फैंस का दिल से धन्यवाद करता हूं। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और जीवनभर के सबक दिए।”
अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर
- टेस्ट मैच: 22 मैच, 76 विकेट
- वनडे: 36 मैच, 64 विकेट
- टी20: 10 मैच, 16 विकेट
हालांकि उनका इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं रहा, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आईपीएल का रिकॉर्ड जो कोई नहीं तोड़ पाया
अमित मिश्रा का नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे खास उपलब्धियों में से एक से जुड़ा है।
- उन्होंने 162 मैचों में हिस्सा लिया।
- कुल 174 विकेट अपने नाम किए।
- और सबसे बड़ी उपलब्धि – आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
यह रिकॉर्ड आज भी उन्हें लीग के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में शुमार करता है।
क्रिकेट से विदाई लेकिन यादें हमेशा रहेंगी
अमित मिश्रा का करियर भले ही अब समाप्त हो गया हो, लेकिन उनके विकेट लेने का अंदाज और आईपीएल का हैट्रिक रिकॉर्ड फैंस को हमेशा याद रहेगा। वह आने वाले समय में क्रिकेट से जुड़े अन्य रोल्स में नजर आ सकते हैं।