BY: Yoganand Shrivastava
दिल्ली: गाजीपुर इलाके में हिंडन नहर के पास एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को एक प्लास्टिक बैग में भरकर भूरे रंग के टेप से कसकर लपेटा गया था। पुलिस ने बताया कि शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कई दिन पुराना है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
हिंडन किनारे प्लास्टिक बैग में मिला शव
गाजीपुर थाना पुलिस को शनिवार शाम सूचना मिली कि मुल्ला कॉलोनी के सामने हिंडन नहर के सूखे हिस्से में एक संदिग्ध वस्तु पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब प्लास्टिक बैग खोला तो उसके अंदर से एक सड़ा-गला मानव शव बरामद हुआ। घटनास्थल को तुरंत घेराबंदी कर सील कर दिया गया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। शव की हालत देखकर अनुमान है कि व्यक्ति की मौत को कई दिन बीत चुके हैं। शव को फिलहाल पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में सुरक्षित रखा गया है।
हत्या की आशंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और बाद में शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। अधिकारियों ने बताया, “मृत्यु का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।” फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी मांगी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
कई टीमें जांच में जुटीं
गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या के शक में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कई टीमें जांच में लगी हैं। पुलिस आसपास के इलाकों से खुफिया जानकारी एकत्र कर रही है ताकि मृतक की पहचान और हत्या की वजहों का पता लगाया जा सके।





