BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल: कोलार इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शराब पीने की आदत से परेशान बेटे ने जब अपने पिता को समझाने की कोशिश की, तो विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बेटे की समझाइश पर पिता भड़क उठे
जानकारी के अनुसार, मृतक शिवराम घाड़गे (50) कान्हाकुंज इलाके में रहते थे और फर्नीचर की दुकान में काम करते थे। इसके अलावा वे कॉलोनी में चौकीदारी भी करते थे। परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है। इनमें से तीन बेटियों की शादी हो चुकी है।
दो दिन पहले उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ रिश्तेदार के घर खंडवा गई हुई थी, जिससे घर पर केवल शिवराम और उनका बेटा ही मौजूद थे।
रोजाना शराब पीकर लौटते थे घर
परिवार के लोगों के अनुसार, शिवराम को शराब पीने की लत थी और वे लगभग हर दिन नशे में घर लौटते थे। मंगलवार की रात भी वे शराब पीकर घर आए। बेटे ने जब उन्हें शराब छोड़ने की सलाह दी, तो वे भड़क उठे और अपशब्द कहने लगे।
गुस्से में घर छोड़कर चला गया बेटा
झगड़ा बढ़ने पर बेटा नाराज होकर घर से बाहर चला गया। करीब रात 11:30 बजे जब वह वापस लौटा, तो उसने देखा कि पिता ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बेटे ने तुरंत पिता को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
कोलार थाने के एसआई जोगेंद्र नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पिता और बेटे के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।