BY: Yoganand Shrivastva
कर्नाटक के जयनगर थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया, जब एक व्यक्ति ने फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या करने का प्रयास किया। वीडियो में उसने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए।
विदेश लौटने के बाद बढ़े मतभेद
जानकारी के अनुसार, सलमान पाशा नामक व्यक्ति, जो कुवैत में हाइड्रोलिक मैकेनिक का काम करता है, हाल ही में भारत लौटा था। चार साल पहले उसने सैयद निखत फिरदौस से शादी की थी। शादी के शुरुआती दो वर्ष सुखद रहे, लेकिन जब सलमान विदेश गया और निखत गर्भवती हुई, तब से उनके रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई।
AIMIM नेता पर गंभीर आरोप
बताया जा रहा है कि मतभेद बढ़ने के बाद निखत अपने मायके चली गई। फेसबुक लाइव वीडियो में सलमान ने अपनी पत्नी, उसके परिवार और AIMIM के तुमकुरु जिला अध्यक्ष सैयद बुरहान उद्दीन पर मानसिक उत्पीड़न और पैसों के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया।
सलमान ने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी के बुरहान उद्दीन के साथ अवैध संबंध हैं और विदेश से लौटने के बाद उसे अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया गया। वीडियो में वह भावुक होते हुए यह भी कहता दिखा कि महिला थाने ने हमेशा उसकी पत्नी के पक्ष में काम किया और पहले भी उस पर झूठे केस में जेल भेजा गया था।
वीडियो रिकॉर्ड करने के कुछ समय बाद सलमान ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे तुरंत तुमकुरु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पत्नी का पलटवार
घटना के बाद सलमान की पत्नी सैयद निखत फिरदौस ने अपने पति के सभी आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना है कि सलमान सहानुभूति पाने के लिए यह सब नाटक कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।