क्लासमेट को मैसेज भेजा – “मैं मरने जा रहा हूं”: डबरा का दसवीं का छात्र 26 दिन से लापता

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image
क्लासमेट को मैसेज भेजा – “मैं मरने जा रहा हूं”: डबरा का दसवीं का छात्र 26 दिन से लापता

BY: MOHIT JAIN

ग्वालियर जिले के डबरा से दसवीं का छात्र आदर्श यादव 26 दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता है। 21 अगस्त को वह कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। पुलिस और परिवारजन लगातार तलाश कर रहे हैं, मगर अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला।

कैसे हुआ गुमशुदगी का मामला

आदर्श, मोदी कुंज कॉलोनी का रहने वाला है। 21 अगस्त को वह अपने भाई के साथ कोचिंग के लिए निकला था। भाई उसे छोड़कर घर लौट आया, लेकिन आदर्श उस दिन शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिवार ने खुद खोजबीन की, फिर शहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने तुरंत मामला दर्ज कर टीम को खोजबीन में लगाया।

पुलिस की अब तक की तलाश

  • पुलिस ने हाईवे के CCTV फुटेज खंगाले, जिनमें आदर्श दतिया रोड की ओर जाते दिखा।
  • इसके बाद एसडीईआरएफ टीम के साथ तीन दिन तक सिंध नदी में सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
  • पुलिस ने अब तक 200 किलोमीटर के दायरे में तलाश की है।
  • 30 से ज्यादा CCTV फुटेज और 40 से ज्यादा मोबाइल नंबर खंगाले जा चुके हैं।

इसके बावजूद छात्र का कोई पता नहीं चला।

लापता होने से पहले भेजा भावुक मैसेज

मामले ने तब नया मोड़ लिया जब पुलिस को आदर्श की इंस्टाग्राम चैट मिली।

लापता होने से ठीक पहले, 21 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे आदर्श ने अपनी एक सहपाठी छात्रा को मैसेज किया:

  • “तू बस एक बार बात कर ले मेरे से, मैं मरने जा रहा हूं।”
  • “सॉरी, अब मैं बच नहीं सकता। तू ये मत समझना कि मैं तेरे चक्कर में मर रहा हूं। मैं बहुत तकलीफ में हूं।”
  • “शायद मैं भूख से मर जाऊं या सिंध नदी में गिरकर।”
  • “जब तक तू मैसेज करेगी, तब तक मैं इस दुनिया को बाय बोल दूंगा।”

इस चैट के सामने आने से पुलिस अब नई दिशा में जांच कर रही है।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा:

“लड़का 26 दिन से लापता है। हर संभव प्रयास से तलाश जारी है। चैट सामने आने के बाद मामले की जांच नए एंगल से की जा रही है।”

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ