ग्वालियर के हैबीपुरा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ग्रामीणों को कॉलेज में रहना पड़ रहा, मवेशी और सामान पानी में फंसे

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastva

ग्वालियर (मध्य प्रदेश) – शहर के वार्ड 60 और 61, हबीपुरा और वाले का मोहल्ला बीते 10 दिनों से जलभराव की त्रासदी झेल रहा है। घरों के अंदर तक पानी भर चुका है। सड़कों का नामोनिशान मिट गया है, और ग्रामीण अब अपने ही गांव में बेघर जैसे हालात में जीने को मजबूर हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण न तो पानी की निकासी हो पाई है, न ही लोगों को कोई ठोस सहायता मिल पाई है।

कॉलेज में शरण, लेकिन दिल घर में फंसे सामान और पशुओं में अटका है

प्रभावित ग्रामीणों को अस्थायी रूप से पास के सरकारी कॉलेज में शरण दी गई है, लेकिन उनका मन चैन से नहीं है। उनके पशु—गाय, भैंस, बकरी—और घरेलू सामान अब भी पानी में फंसे हुए हैं। कई बुजुर्ग और महिलाएं खाना और दवाइयों के अभाव में बीमार पड़ रहे हैं।

तहसीलदार का बयान और सवालों के घेरे में प्रशासन

तहसीलदार कुलदीप दुबे ने जानकारी दी कि “मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है”, लेकिन स्थानीय लोग पूछ रहे हैं – “अगर 10 दिन से गांव पानी में डूबा है तो अब तक सिर्फ चर्चा ही क्यों हो रही है, समाधान क्यों नहीं?” ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उन्हें डर है कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बीमारी फैल सकती है और जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।

बरसात नहीं, नाली और नालों की अव्यवस्था बनी वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव सिर्फ बारिश से नहीं, बल्कि क्षेत्र में जल निकासी की दशकों से अनदेखी की गई व्यवस्था के कारण हुआ है। कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ दिखावटी सफाई या फाइलों में निबटारे कर दिए जाते हैं।


ग्रामीणों की मांगें:

  1. तुरंत जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
  2. प्रभावित परिवारों को राहत शिविर, भोजन, दवा और पशुचारा उपलब्ध कराया जाए।
  3. स्थायी समाधान हेतु पक्के नालों और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कराया जाए।
  4. बर्बाद हुए सामान और फसल की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।

- Advertisement -
Ad imageAd image

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ