BY: Yoganand shrivastva
ग्वालियर, हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते वक्त एक महिला प्लेटफॉर्म पर गिरकर घायल हो गई। यह हादसा ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुआ। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन काफी देर तक कोई सहायता नहीं पहुंची। अंततः घायल महिला को उसके परिजन खुद अस्पताल लेकर पहुंचे।
घटना सुबह लगभग 3:46 बजे की है, जब राजकुमारी, जो भरतपुर की रहने वाली हैं, अपनी बेटी के साथ कोच S-9 में सफर कर रही थीं। ट्रेन से उतरते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वह सीधे प्लेटफॉर्म पर गिर गईं और कमर व पैर में गंभीर चोटें आईं।
रेलवे स्टाफ ने तत्काल प्राथमिक सहायता दी और 108 एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने के कारण घायल को जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर ले जाने की जिम्मेदारी परिजनों ने खुद उठाई।
जहां रेलवे अधिकारी दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 108 सेवा को कॉल किया था, वहीं दूसरी ओर 108 एंबुलेंस के प्रबंधन का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई कॉल नहीं प्राप्त हुआ।
सीएमओ डॉ. अजीत सिंह के अनुसार, महिला का उपचार ट्रॉमा सेंटर में जारी है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना एक बार फिर सरकारी आपातकालीन सेवाओं की संवेदनशीलता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब समय पर सहायता न मिल पाने से पीड़ित को अधिक तकलीफ झेलनी पड़ी हो।