BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसने केवल चार दिनों में चोरी और झपटमारी की पांच वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी की पहचान ओम उर्फ सचिन सिंह तोमर के रूप में हुई है, जो ग्वालियर के लक्ष्मीगंज इलाके का निवासी है।
साइकिल से आता, एक्टिवा चुराता, फिर करता लूट
इस अपराधी की कार्यशैली बेहद चालाक थी। वह पहले साइकिल से आता, फिर किसी जगह से एक्टिवा चोरी करता और उसी वाहन से महिलाओं के पर्स और मोबाइल झपट कर फरार हो जाता। खास बात यह रही कि वह चोरी के एक्टिवा की पहचान बदलकर, बार-बार उसी से वारदातें करता रहा।
मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया
3 जुलाई को कोटेश्वर रोड पर रहने वाली महिला ऋचा गर्ग के साथ एक लूट की घटना हुई थी। आरोपी ने उनकी एक्टिवा से पास आकर झपट्टा मारा और पर्स लेकर फरार हो गया। पर्स में नकदी, मोबाइल और दस्तावेज थे। यही मोबाइल उसकी गिरफ्तारी की वजह बना, क्योंकि पुलिस ने लोकेशन ट्रैक कर तिघरा क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पहले भी जा चुका है जेल
जांच में खुलासा हुआ कि ओम उर्फ सचिन तोमर एक आदतन वाहन चोर है। साल 2024 में उसे जनकगंज पुलिस ने दो बाइक चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया था। उस वक्त भी उसके पास से छह चोरी की बाइक बरामद हुई थीं।
रिमांड में उगले पांच अपराध
पुलिस ने जब आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया तो उसने 1 से 3 जुलाई के बीच की पांच घटनाएं कबूल कीं:
✔ 1 जुलाई
- कंपू के जेएएच हॉस्पिटल पार्किंग से एक्टिवा चोरी की।
- उसी एक्टिवा से तिघरा गया, एक्सीडेंट में घायल होने पर एक्टिवा वहीं छोड़ दी।
✔ 2 जुलाई
- दोबारा जेएएच पार्किंग में जाकर साइकिल चुराई।
- फिर जनकगंज के कार्तिक मंदिर के पास साइकिल छोड़ दी और एक्टिवा चोरी की।
✔ 3 जुलाई
- सुबह 7 बजे कैंसर हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स सलमा खान का पर्स छीना।
- साढ़े दस बजे कोटेश्वर रोड की ऋचा गर्ग से भी झपटमारी की।
सीएसपी ने दी जानकारी
सीएसपी केपी अहिरवार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में झपटमारी और वाहन चोरी की कई घटनाएं स्वीकारी हैं। अन्य वारदातों में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। फिलहाल तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।