ग्वालियर में कांग्रेस का संविधान सत्याग्रह: अंबेडकर प्रतिमा विवाद पर गरजे पटवारी, बोले- “मुख्यमंत्री अल्पज्ञानी, संविधान विरोधी ताकतें सक्रिय”

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image


BY: Yoganand Shrivastva


ग्वालियर:
ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को “संविधान सत्याग्रह” और एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री मोहन यादव और संघ पर जमकर निशाना साधा और प्रतिमा न लगाए जाने को संविधान विरोधी मानसिकता करार दिया।

पटवारी का सीधा हमला: “सीएम अल्प ज्ञानी, इतिहास का भी नहीं ज्ञान”

पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंच से कहा,

“मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाबा साहब की मृत्यु को लेकर जो भ्रम फैलाया, वह निंदनीय है। यह दिखाता है कि वह अपने पद के अनुरूप परिपक्व नहीं हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर उनसे इतिहास और संविधान की गहरी समझ अपेक्षित थी।”

पटवारी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपने पाप छुपाने के लिए काले दिवस मना रही है, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने 12-13 राज्य सरकारें गिराईं, 500 से ज्यादा सांसदों-विधायकों की खरीद-फरोख्त की, और संविधान की मूल भावना को कमजोर किया।


सज्जन सिंह वर्मा की तीखी चेतावनी: “तुम्हें अपने हाथों से लगानी होगी मूर्ति”

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा को ललकारते हुए कहा,

“ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा का विरोध करने वाले भाजपा समर्थित वकील हों या नेता – इनसे न तो इनके दादा रोक पाए, न ही अब ये रोक पाएंगे। मुख्यमंत्री को खुद अपने हाथों से प्रतिमा लगानी पड़ेगी।”

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगेगी, तो क्या नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाओगे? बीजेपी बाबा साहब का विरोध दिल से करती है, लेकिन दिखावे के लिए महू जाकर सिर झुकाती है।


दिग्विजय सिंह का एलान: “प्रतिमा न लगाई तो सरकार की मंशा उजागर होगी”

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा,

“अगर बाबा साहब की प्रतिमा उच्च न्यायालय परिसर में नहीं लगाई गई, तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी मानसिकता से काम कर रही है। संघ ने कभी संविधान को नहीं माना, आज भी नहीं मानता।”


हरीश चौधरी ने बताया साजिश

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने इसे एक साजिश बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन से पहले ही अनुमति मिल चुकी है, फिर भी मूर्ति स्थापना को रोका जा रहा है, यह संविधान और सामाजिक न्याय विरोधी ताकतों की चाल है।


उमंग सिंघार बोले: “यह सिर्फ मूर्ति नहीं, संविधान की लड़ाई है”

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि

“यह लड़ाई सिर्फ एक मूर्ति की स्थापना की नहीं है, बल्कि सामाजिक न्याय और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की है। कांग्रेस इसके लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ेगी।”


विधायक बाबू जंडेल की चेतावनी: “आज बाबा साहब का विरोध, कल तिरंगा हटाएंगे”

श्योपुर के विधायक बाबू जंडेल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि

“आज ये लोग बाबा साहब का विरोध कर रहे हैं, कल ये तिरंगा हटाकर भगवा झंडा लहराएंगे। जैसे अंग्रेजों ने शासन किया, वैसे ही आरएसएस भी देश पर राज करना चाहता है। हम लाठियां खाकर भी नहीं झुकेंगे।”


उपवास में कांग्रेस की बड़ी मौजूदगी

ग्वालियर के सूर्य नमस्कार तिराहा पर हुए उपवास और सत्याग्रह में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जैसे दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, हरीश चौधरी, उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, सतीश सिकरवार, साहब सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Maharashtra : समारोह के दौरान अचानक गिरा अधिकारी: मची अफरा-तफरी

Maharashtra घटना धाराशिव जिले के उमरगा शहर की है, जहाँ 77वें गणतंत्र

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ

Bhopal: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लोकभवन में फहराया तिरंगा, वितरित की मिठाइयाँ

Bhopal: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर मध्य प्रदेश के