ग्वालियर से बेंगलुरु की सीधी ट्रेन सेवा आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी; सीएम मोहन यादव वर्चुअल जुड़ेंगे

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

BY: Yoganand Shrivastva

ग्वालियर, ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच आज से पहली बार सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है। ट्रेन नंबर 11085/86 ग्वालियर–एसएमवीटी बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का उद्घाटन गुरुवार दोपहर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह के साथ होगा। इस ऐतिहासिक क्षण पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़ेंगे।

पहली यात्रा: विशेष ट्रेन के रूप में होगी शुरुआत

उद्घाटन अवसर पर यह ट्रेन विशेष रूप से नंबर 01086 के तहत ग्वालियर से शाम 4 बजे रवाना होगी और 28 जून की सुबह 8:35 बजे बेंगलुरु के एसएमवीटी स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का नियमित संचालन 4 जुलाई से ग्वालियर और 29 जून से बेंगलुरु से शुरू होगा।

ट्रेन मार्ग में यह भोपाल, नागपुर, काचीगुड़ा, धोन और धर्मावरम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरेगी। इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी, जनरल और इकोनॉमी क्लास की व्यवस्था होगी।

शुभारंभ के बाद सिंधिया करेंगे ट्रेन यात्रा

केंद्रीय मंत्री सिंधिया उद्घाटन समारोह के बाद खुद इस ट्रेन में सवार होकर शिवपुरी और गुना तक की यात्रा करेंगे। वे गुना में उतरकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और यात्रा के दौरान यात्रियों से बातचीत कर ट्रेन सेवा पर उनकी राय भी लेंगे।

सिंधिया की पहल पर मिली मंजूरी

इस ट्रेन सेवा के लिए गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2024 और 2025 में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर गुना लोकसभा क्षेत्र से बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन की मांग उठाई थी। उन्होंने बताया था कि इस क्षेत्र के लगभग 25% युवा बेंगलुरु में नौकरी या पढ़ाई करते हैं और ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें बीना, भोपाल या ग्वालियर तक जाना पड़ता है, जिससे 8 से 10 घंटे का अतिरिक्त समय लगता है।

रेल मंत्रालय ने उनकी मांग पर संज्ञान लेते हुए ट्रेन को मंजूरी दी, जिसका संचालन आज से शुरू हो गया है।

स्टेशन और मार्ग विवरण

ग्वालियर से रवाना होकर यह ट्रेन शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, बीना, विदिशा और भोपाल में रुकेगी। इसके बाद यह नागपुर, काचीगुड़ा होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। कुल यात्रा में करीब 40 घंटे का समय लगेगा।


सियासी अखाड़ा बना नई ट्रेन का उद्घाटन

इस नई ट्रेन के शुभारंभ को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह दोनों ही इस सेवा का श्रेय खुद को दे रहे हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तंज कसते हुए कहा,

“दोनों नेताओं को इस नई ट्रेन के एक ही कोच में बैठाकर कुश्ती करनी चाहिए। जो बाहर निकले, श्रेय उसी को दिया जाए।”


ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच सीधी ट्रेन सेवा न केवल इस क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी, बल्कि यह मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के बीच संपर्क को और मजबूत बनाएगी। युवाओं, यात्रियों और व्यापारियों को अब लंबी दूरी तय करने में राहत मिलेगी।

Gotegaon: खूनी मोड़ पर फिर हुआ हादसा, 70 फीट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की मौत, तीन घायल

रिपोर्टर- दीपक साहू Gotegaon (नरसिंहपुर): गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली

republic day 2026 : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मना गणतंत्र दिवस, मुख्यमंत्री धामी ने फहराया तिरंगा

रिपोर्ट- अवनीश गुप्ता republic day 2026 : देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी

Gwalior: शराब पीने से मना करने पर पड़ोसी ने बरसाईं गोलियां, CCTV में कैद हुई वारदात

Report: Arvind Chouhan Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा थाना

Philippines: समुद्र में डूबी 350 यात्रियों से भरी फेरी, 15 के शव बरामद, 120 से अधिक अब भी लापता

Philippines : फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ

Bhopal: राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने लोकभवन में फहराया तिरंगा, वितरित की मिठाइयाँ

Bhopal: 77वें गणतंत्र दिवस के पावन राष्ट्रीय पर्व पर मध्य प्रदेश के

IND vs NZ: बिना खेले बाहर हुए श्रेयस अय्यर, यह खिलाड़ी कर सकता है वापसी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले