BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने फैशन को लेकर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह बना उनका रेड कार्पेट लुक, जिसमें उनकी ड्रेस में दिखा एक साफ छेद। यह घटना 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई, जहां उर्वशी ‘O Agent Secreto’ की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंची थीं।
क्या था मामला?
उर्वशी रौतेला ने इस मौके पर काले सिल्की सैटिन गाउन को चुना था, जो डिजाइनर नाजा सादे कॉउचर का था। इस ड्रेस में क्रू नेकलाइन, स्वीटहार्ट डिटेलिंग, फुल स्लीव्स, कोर्सेट फिटिंग, और एक भव्य वॉल्यूमिनस स्कर्ट थी। लेकिन जब वे कैमरों के सामने पोज़ दे रही थीं, तभी उनकी ड्रेस में आर्मपिट के पास एक बड़ा सा फटा हिस्सा नजर आया, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैशन प्रेमियों और नेटिजन्स ने अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी।
- कुछ लोगों ने इसे वार्डरोब मालफंक्शन माना और अभिनेत्री के आत्मविश्वास की सराहना की।
- वहीं कुछ यूज़र्स ने इसे जानबूझकर किया गया स्टंट करार दिया और सवाल उठाया कि क्या यह चर्चा में आने की एक कोशिश थी।
इंस्टाग्राम पर मशहूर फैशन पेज ‘डाइट सब्या’ ने भी इस घटना पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “मेहनत की इज्जत होनी चाहिए। बेचारी, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। कान्स में रेड कार्पेट पर चलना, जहां कोई पैपराज़ी नहीं, मौत का चुम्बन है।”
एक यूज़र ने लिखा, “क्या सच में छेद है?”
दूसरे ने चुटकी लेते हुए पूछा, “क्या ये कान्स में फटी ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय हैं?”
वहीं एक यूज़र ने उनके आत्मविश्वास की तारीफ करते हुए लिखा, “छेद है, फिर भी बिना घबराए फ्लॉन्ट कर रही हैं। ये है असली कॉन्फिडेंस!”
पहले भी रही हैं चर्चा में
उर्वशी रौतेला की कान्स उपस्थिति हमेशा सुर्खियों में रहती है। इससे पहले, फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में उन्होंने एक सतरंगी गाउन और एक चमकीला तोता लेकर रेड कार्पेट पर वॉक किया था। उस समय भी उन्हें ऐश्वर्या राय के 2018 के बटरफ्लाई आउटफिट से तुलना कर ट्रोल किया गया था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा शेयर किया गया और अब यह इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर फैशन एक्सपर्ट्स तक सभी इस ड्रेस को लेकर चर्चा कर रहे हैं।