BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली — क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से अलगाव के बाद धनश्री वर्मा ने अपने करियर की दिशा में एक नया मोड़ ले लिया है। एक समय डॉक्टर से कोरियोग्राफर बनी धनश्री अब बॉलीवुड में बतौर डांसर डेब्यू कर रही हैं। उनकी यह नई पारी एक आइटम सॉन्ग के जरिए शुरू हुई है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘भूल चूक माफ’ में धनश्री की एंट्री
धनश्री वर्मा जल्द ही राजकुमार राव की आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में एक आइटम डांस करते हुए नजर आएंगी। इस गाने का नाम ‘टिंग लिंग सजना’ है, जिसमें वे ग्लैमरस अंदाज में थिरकती दिखाई दे रही हैं। इस गाने में उन्होंने लाल रंग की हाई स्लिट ड्रेस पहनी है, जो उनके बोल्ड अवतार को हाईलाइट कर रही है। गाने में उनका किरदार एक बैचलर पार्टी में परफॉर्म करने वाली डांसर का है।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस गाने की झलक सामने आते ही इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। कुछ लोग जहां धनश्री के नए लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स उनकी तुलना राखी सावंत से करने लगे हैं। कुछ आलोचक यह भी पूछ रहे हैं कि तलाक के बाद क्या धनश्री को इस तरह के रोल करने की मजबूरी है, जबकि कुछ का मानना है कि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है और इसे प्रोफेशनल फैसले के तौर पर देखा जाना चाहिए।
चहल के फैंस नाखुश
धनश्री की यह नई शुरुआत युजवेंद्र चहल के कुछ प्रशंसकों को रास नहीं आ रही। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें इस तरह के गानों में देखकर दुख हुआ है। वहीं, कई लोगों ने यह भी कहा कि धनश्री को अपनी आजादी का पूरा हक है और उन्हें अपने करियर को जिस दिशा में चाहें, वहां ले जाने का अधिकार है।