BY- ISA AHMAD
दुधावा में हुआ समाधान शिविर
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रारंभ किया गया सुशासन तिहार ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अभियान के तहत आयोजित समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है, जिससे जनता में विश्वास और संतोष का माहौल बना है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत नरहरपुर के दुधावा क्लस्टर अंतर्गत दस पंचायतों का समाधान शिविर ग्राम पंचायत दुधावा में आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
शिविर में उपस्थित दीनदयाल साहू ने बताया कि उन्हें मौके पर ही मनरेगा का जॉब कार्ड बनाकर सौंपा गया, जिससे वे काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने प्रशासन के त्वरित कार्यप्रणाली की सराहना की।
समाधान शिविर के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष तारा ठाकुर थे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष सोमन कावड़े और उपाध्यक्ष संजु गोपाल साहू उपस्थित रहे।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, महतारी वंदन योजना और जॉब कार्ड से संबंधित अधिकतर आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
इस शिविर में जिले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए दस्तावेजों की प्रक्रिया पूर्ण की।
सुशासन तिहार के तहत आयोजित यह समाधान शिविर ग्रामीणों के लिए राहत और भरोसे का प्रतीक बन कर सामने आया है, जो शासन और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचा रहा है।
रिपोर्टर: चन्द्रभान साहू