टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) में एक बड़ा बदलाव हुआ है। एयर इंडिया के CEO कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने बजट एयरलाइन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अब एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर (CCO) निपुन अग्रवाल (Nipun Aggarwal) को नया चेयरमैन बनाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
- कैंपबेल विल्सन जून 2022 से एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन थे।
- अब वह इस पद से हट रहे हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड से भी बाहर हो जाएंगे।
- निपुन अग्रवाल, जो पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड मेंबर हैं, नया चेयरमैन बनेंगे। साथ ही, वह एयर इंडिया के CCO का पद भी संभालते रहेंगे।
- इसके अलावा, एयर इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) कैप्टन बेसिल क्वौक (Capt Basil Kwauk) को एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में शामिल किया जाएगा।
क्यों हुआ यह बदलाव?
विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक मैसेज में कहा कि अब समय आ गया है कि वह चेयरमैन पद छोड़ दें। टाटा ग्रुप ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदा था। तब से विल्सन ने एयर इंडिया समूह को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।

अब कंपनी का फोकस एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर है। निपुन अग्रवाल के नेतृत्व में दोनों एयरलाइंस की नेटवर्क, सेल्स और लॉयल्टी प्रोग्राम्स को और मजबूत किया जाएगा।
क्या होगा आगे?
टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया समूह को पुनर्जीवित करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया है। 2024 तक हर 6 दिन में एक नया विमान जोड़ने की योजना है। अब नए नेतृत्व के तहत देखना होगा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस कैसे प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती है।