बीजेपी ने कहा हिंदुत्व पर हमला, गौ माता पर टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण
by: vijay nandan
कन्नौज: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान विवादों में घिर गया है। कन्नौज में उन्होंने कहा था कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बनवा रहे हैं। इस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रवि किशन से लेकर दिनेश शर्मा तक कई बड़े नेताओं ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया।
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध से जुड़े बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ बताते हुए अखिलेश पर हमला बोला है। एक भाजपा सांसद ने कहा, “गाय हमारी माता है और उनका गोबर भी उतना ही पवित्र है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है।” वहीं, एक अन्य राज्यसभा सांसद ने तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश को गौशाला में सनातन की आस्था देखनी चाहिए, न कि दुर्गंध और सुगंध की खोज करनी चाहिए।”
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, "… On one hand, Akhilesh Yadav finds a foul smell in cows, on the other, Rahul Gandhi's partner, a Congress MLA, finds bulls in saints who openly attack other religions… If you oppose Sanatan while living in India, then you should… pic.twitter.com/PuoCWoC6VT
— ANI (@ANI) March 27, 2025
#WATCH | Delhi: On Sambhal SDM's statement, BJP MP Ravi Kishan says, " …It is the responsibility of Hindus as well as Muslims, celebrate your festivals without troubling the public. All the scholars and Maulanas say that Namaz is accepted in the Mosque. Who started this… pic.twitter.com/4cdneOpqpf
— ANI (@ANI) March 27, 2025
अखिलेश ने क्या कहा था?
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा था, “भाजपा को दुर्गंध अच्छी लगती है, इसलिए वे गौशालाएं बनवा रहे हैं। हम सुगंध के पक्षधर थे, इसलिए इत्र पार्क बनाया। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं, यह तो वही जाने, लेकिन इसके लिए जो पैसा आ रहा है, उसे भी ये हड़प रहे हैं।”
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "…ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।" (26.03) pic.twitter.com/iTEyYd3q9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
भाजपा का पलटवार
एक भाजपा नेता ने अखिलेश के बयान को सनातन विरोधी करार देते हुए कहा, “ये लोग बार-बार सनातन के खिलाफ बोलते हैं। अखिलेश का कहना कि भाजपा दुर्गंध पसंद करती है और इसलिए गौशाला बनाती है, यह साफ दिखाता है कि इन्हें सनातन से कोई लगाव नहीं। जो भारत में रहकर सनातन का अपमान करता है, उसे यहां की राजनीति छोड़ देनी चाहिए। यह देश ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा।”
दूसरे नेता ने आगे कहा, “इत्र पार्क के नाम पर घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में दुर्गंध-सुगंध ढूंढने की बजाय वहां सनातन की आस्था को समझें। गाय माता हैं और मां पर कोई टिप्पणी नहीं की जाती।”

विवाद के पीछे की कहानी
अखिलेश के इस बयान से पहले भी उनकी और भाजपा नेताओं की तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। भाजपा इसे सनातन संस्कृति पर हमले के रूप में पेश कर रही है, वहीं सपा इसे अपनी नीतियों और भाजपा की कथित नाकामियों को उजागर करने का मौका मान रही है।