भोपाल: विक्रमोत्सव 2025 इस बार 24 फरवरी से 30 जून तक चलेगा। करीब 127 दिन तक उज्जैन से लेकर दिल्ली तक कार्यक्रम होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम 24 फरवरी को भोपाल में होगा। उज्जैन में विक्रमोत्सव के कार्यक्रम 26 फरवरी से 30 मार्च तक होंगे। इस बार खास यह है कि मप्र पर्यटन विकास निगम के माध्यम से सशुल्क हॉट एयर बैलून और हेलिकॉप्टर सैर का आनंद भी लोग ले पाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय अलंकरण, सांस्कृतिक, साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ विक्रम व्यापार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमोत्सव के कार्यक्रम भोपाल से शुरू होकर उज्जैन के बाद दिल्ली तक आयोजित होंगे। शुभारंभ अवसर पर ही 21 लाख रुपए का राष्ट्रीय सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण व 5 लाख रु. के तीन राज्य स्तरीय अलंकरण प्रदान किए जाएंगे।
हेलिकॉप्टर की सैर कर सकेंगे उज्जैन वासी
विक्रमोत्सव के तहत 1 मार्च से विक्रम व्यापार मेले के साथ ही मप्र पर्यटन विकास निगम ने हॉट एयर बैलून और हेलिकॉप्टर से सशुल्क सैर कराने का प्लान भी तैयार किया गया है। हेलिकॉप्टर के माध्यम से लोग उज्जैन शहर को ऊंचाई से देख पाएंगे। इसके अलावा हर वर्ष की तरह 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के कार्यक्रम में उज्जैन में सूर्य उपासना, सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा, उज्जयिनी गौरव दिवस पर संगीत प्रस्तुति, आतिशबाजी और प्रसिद्ध कलाकरों के गायन व वादन की प्रस्तुति होगी।