फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर काफी समय से साथ थे। कई शोज़ और इवेंट्स में दोनों साथ देखे गए। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने कभी अपने प्यार को छुपाया नहीं, लेकिन काफी समय से साथ रह रहे इस कपल ने इस साल आखिकार ब्रेकअप कर लिया। सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान तो अर्जुन ने सबके सामने कह दिया कि ‘मैं अब सिंगल हूं’। कपल ने एक दूसरे के बारे में किसी प्लेटफॉर्म पर कुछ गलत नहीं कहा, लेकिन अर्जुन के इस स्टेटमेंट पर मलाइका का रिएक्शन आया है। मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं और मेरी लाइफ के कुछ एसपेक्ट्स हैं जिनको लेकर मैं ज्यादा बताना नहीं चाहती। मैं कभी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात नहीं करने वाली हूं तो जो भी अर्जुन ने कहा वो उनकी मर्जी है’। दरअसल, सिंघम अगेन के एक इवेंट के दौरान वहां मौजूद भीड़ ने मलाइका का नाम बोलना शुरू कर दिया। इस पर अर्जुन ने सबके सामने कहा कि, नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो। मलाइका के बुरे वक्त में अर्जुन थे साथ बता दें कि ब्रेकअप के बाद मलाइका के पिता का निधन हो गया था और उस वक्त अर्जुन उनके साथ खड़े रहे। वह इस दौरान मलाइका को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी दिखे थे जिस वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ भी हुई तो जब इस बारे में अर्जुन से पूछा गया तो उन्होंने कहा था,’ मैं कहूंगा कि जब खुशी और जाह्नवी के साथ एक हादसा हुआ यानी उनकी मां श्री देवी का निधन हुआ तो उस वक्त भी ऐसा ही हुआ था। अगर मेरा किसी के साथ इमोशनल बॉन्ड है तो मैं उस इंसान के बुरे वक्त में उसके साथ खड़े रहूंगा। अगर मैं किसी के साथ इमोशनी अटैच्ड हूं तो मैं पूरी लाइफ उसके लिए रहूंगा’।
अरबाज़ से भी अलग हो चुकी है मलाइका
अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा ने 12 दिसंबर 1998 में लव मैरिज की थी और 19 साल बाद 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया। कई बार मलाइका ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि, तलाक के बाद उनके लिए सिंगल मदर होना कितना मुश्किल था। अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका को 15 करोड़ मिले थे। मलाइका और अरबाज़ का एक बेटा (22) है।जिसका नाम अरहान है