तेरे नाम, दबंग, वांटेड, टाईगर जैसी शानदार फिल्मों से बॉक्स आफिस पर धूम मचाने वाले, मेगा स्टॉर सलमान खान का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड के गॉड फादर कहे जाने वाले सलमान आज 59 साल के हो गए हैं। 27 दिसंबर को उनके 59वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के साथ दुनिया भर से उनके लिए बधाई के संदेश आ रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस की विशेज की बाढ़ आ गई है। बीती रात सलमान खान ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया
बता दें कि, सलमान खान की भांजी यानी अर्पिता-आयुष की बेटी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को आता है। ऐसे में मामा और भांजी दोनों एक साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नज़र आए। वहीं बीती शुक्रवार रात सलमान ने अपनी 5 साल की भांजी आयत, बहन अर्पिता, जीजा आयुष संग जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त मौजूद रहे। अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, म्यूजिशियन साजिद खान समेत कई लोग इस पार्टी में मौजूद रहे।
साजिद वाजिद ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके सलमान खान के बर्थडे की सेलिब्रेशन शेयर की
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते है। सलमान खान की सुरक्षा के साथ उनसे लगाव और वफादारी के कारण शेरा की काफी प्रशंसा की जाती है। शेरा ने सलमान के बर्थडे पर उनके साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे मालिक का बर्थडे’।
अपने बर्थडे पर सलमान खान स्टाईलिश ब्राउन जैकेट, ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में काफी स्टाईलिश नज़र आए। हमेशा की तरह उनका ‘स्वैग’ कायम था।