90 के दशक की चर्चित हिरोइन ममता कुलकर्णी ने अपने जिंदगी के बारे में बात साझा की। उन्होंने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी को लेकर कई बात कहीं। बता दें कि करियर के शीर्ष पर ममता कुलकर्णी अचानक सिनेमा से दूर हो गई और ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी के साथ शादी कर ली। लेकिन उन्होंने विक्की गोस्वामी के साथ अपने रिश्तों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में वह विक्की के टच में नहीं है। फिलहाल ममता का आध्यात्मिक की तरफ झुकाव बढ़ गया है।
अध्यात्म की तरफ किया रुख
ममता कुलकर्णी हाल ही में करीब 25 साल बाद मायानगरी लौटीं। इन दिनों वे अपनी लाइफ को लेकर खूब खुलासे कर रही हैं। ममता कुलकर्णी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने विक्की गोस्वामी के साथ 2016 में कॉन्टेक्ट खत्म कर दिया। अभिनत्री ने बताया कि वे अब पूरी तरह से आध्यात्मिक राह पर हैं। अब उनके अंदर शादी और प्यार किसी चीज के लिए कोई इच्छा शेष नहीं रह गई है। ममता ने विक्की ललवानी के साथ इंटरव्यू में यह खुलासा किया है।
मर गईं सारी इच्छाएं
ममता कुलकर्णी का नाम ड्रग्स केस में भी आया था। हाल ही में ममता ने कहाए श्मेरा ड्रग वर्ल्ड से कोई नाता नहीं। न ही मैं इन लोगों से मिली हूं। मेरा कनेक्शन विक्की गोस्वामी से था। मैं उससे प्यार करती थी।श् ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्हें साल 1996 में ही अध्यात्म की ओर रुझान बढ़ गया। उन्होंने कहाए श्मैं दुबई में थी। विक्की का कॉल आया उसने कहा यहां आओए मुझसे मिलो। अभिनेत्री ने आगे कहाए श्मैं उससे मिली और 12 साल बिताएश्। इसके बाद विक्की गिरफ्तारी हो गई। ममता कुलकर्णी ने आगे कहाए श्मैंने सोचा था कि जब तक विक्की जेल से नहीं आएगा मैं भारत नहीं जाऊंगीए लेकिन जब 2012 में वह रिहा हुआ तब उनकी सारी इच्छाएं मर चुकी थीं।