Sushant Singh Rajput’s 40th Birthday: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज 40वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने भाई के प्रति अपने प्यार और उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं को साझा किया।
Sushant Singh Rajput’s 40th Birthday: हर सांस में मौजूद है सुशांत
श्वेता ने अपने पोस्ट में लिखा, “सोना सा भाई तू हर पल मेरे साथ है। वह हर सांस और हर पल मेरे दिल की धड़कनों में मौजूद है।” उन्होंने बताया कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि क्या वे सुशांत को याद करती हैं, और वे मुस्कुराते हुए कहती हैं कि “वह मेरी धड़कन का हिस्सा बन गया है। मैं हर दिन थोड़ी थोड़ी सुशांत जैसी बन रही हूं।”

A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)
सुशांत की ऊर्जा और मार्गदर्शन हमेशा जीवित
श्वेता ने कहा कि भले ही सुशांत शारीरिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा और मार्गदर्शन हमेशा मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि सुशांत सिर्फ अभिनेता नहीं थे, बल्कि खोज करने वाले, सोचने वाले, सपने देखने वाले और पूरी दुनिया से प्यार करने वाले इंसान थे। उनका व्यक्तित्व इतना प्रेरणादायक था कि उनकी ऊर्जा हमेशा लोगों को सही दिशा में जीने की प्रेरणा देती रहेगी।

सोना सा भाई: प्यार और दुआ हमेशा साथ
श्वेता ने अपने भाई को प्यार भरे शब्दों में “सोना सा भाई” कहा और बताया कि उनका प्यार और दुआ हमेशा उनके साथ बनी रहेगी। श्वेता ने लिखा, “तुम हर सांस और हर धड़कन में मेरे साथ हो और तुम्हारा व्यक्तित्व हमें हमेशा सही दिशा में जीने की प्रेरणा देगा।”

यह खबर भी पढ़ें: Vicky Kaushal cameo: विहान शेरगिल के रूप में ‘धुरंधर 2’ में नजर आएंगे विक्की कौशल, फिल्म में करेंगे कैमियो
फैंस के दिलों को छू गया इमोशनल पोस्ट
श्वेता के इस इमोशनल पोस्ट ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू लिया है। सुशांत की यादें और उनका व्यक्तित्व आज भी उनके चाहने वालों के बीच जिंदा हैं।





