Report: Vishal
नावघाट खेड़ी के डेहरिया में सात दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ
Barwaha नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नावघाट खेड़ी स्थित डेहरिया क्षेत्र में धर्म, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। सोमवार से यहां सात दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव की विधिवत शुरुआत हो गई। इस वर्ष सुंदरधाम आश्रम में पहली बार भव्य स्तर पर आयोजन हो रहा है, वहीं नर्मदा तट पर माँ मेकल सेवा संस्था द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

भव्य शोभायात्रा ने बढ़ाई भक्ति की छटा
Barwaha ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री सुंदरदास जी महाराज की प्रेरणा से सुंदरधाम आश्रम में महोत्सव के पहले दिन माँ नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 बालकदास जी महाराज और श्री 108 नारायणदास जी महाराज के सान्निध्य में यह यात्रा आश्रम से प्रारंभ होकर नर्मदा तट तक पहुंची। पालकी में विराजित माँ नर्मदा की प्रतिमा के आगे सिर पर कलश धारण किए मातृशक्तियां चल रही थीं, जबकि बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति भाव में झूमते नजर आए।

नर्मदा तट पर प्राण-प्रतिष्ठा और विशेष पूजन
Barwaha नर्मदा तट पर विशेष रूप से निर्मित भव्य अस्थायी मंदिर में माँ रेवा की प्रतिमा की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। पूरे वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।
यज्ञ और आहुतियों से गूंजा तट
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं। यज्ञ का संचालन हरसिद्धि मंदिर के आचार्य पंडित रमेशचंद जी एवं पंडित जगदीशचंद जी द्विवेदी के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और आगामी दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Read this: Morena : चम्बल का जल स्तर घटते ही बजरी माफिया फिर सक्रिय





