Ro-Ko Next Match: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज अब इनके लिए खत्म हो चुकी है। अब दोनों खिलाड़ी आराम करेंगे और आगामी टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Ro-Ko Next Match: टी20 सीरीज और विश्व कप में नहीं होंगे खिलाड़ी
वनडे सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल हिस्सा नहीं लेंगे। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। इसके बाद फरवरी में होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप भी दोनों खिलाड़ियों के लिए खेलने का समय नहीं होगा।

Ro-Ko Next Match: जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर होगी वापसी
रोहित और कोहली इंटरनेशनल मैचों में जुलाई में इंग्लैंड दौरे से वापसी करेंगे। यहाँ टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की श्रृंखला और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
- टी20 सीरीज: 1 जुलाई से 5 जुलाई
- वनडे सीरीज: 14 जुलाई से 19 जुलाई
यही वो समय होगा जब दोनों खिलाड़ी फिर से मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।

Ro-Ko Next Match: वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए अहम होगी ये सीरीज
कोहली और रोहित का फोकस 2027 के वनडे विश्व कप पर रहेगा। इसलिए इस इंग्लैंड दौरे की सीरीज उनके लिए महत्वपूर्ण तैयारी का मंच होगी। हालांकि, इस दौरान फैंस को उनके खेलने का इंतजार करना पड़ेगा।
यह खबर भी पढ़ें: Kiwi Captain का बयान – हम छोटे देश हैं हैं लेकिन भारत में पहली बार सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया
Ro-Ko Next Match: फैंस के लिए इंतजार लंबा, लेकिन भविष्य उज्जवल
हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली साल 2027 तक खेलते रहेंगे, जुलाई में इंग्लैंड दौरे की यह सीरीज दोनों की वनडे और टी20 क्षमता का मार्गदर्शन करेगी। फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन वापसी निश्चित है।





