UAE President India Visit: यूएई के राष्ट्रपति अल नाहयान भारत दौरे पर, पीएम मोदी से द्विपक्षीय बैठक : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर यह आधिकारिक यात्रा सोमवार को नई दिल्ली में होगी। दोनों नेता इस दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
UAE President India Visit: विभिन्न मुद्दों पर होगी बातचीत
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में व्यापार और निवेश, रक्षा उद्योग सहयोग और ऊर्जा पहलों पर गहन बातचीत होने की संभावना है। इसके अलावा, पश्चिम एशिया की राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति, विशेषकर ईरान-अमेरिका संबंधों, यमन संकट और गाजा की अस्थिरता पर भी चर्चा हो सकती है।

दोनों देशों के बीच मजबूत साझेदारी
UAE और भारत के बीच द्विपक्षीय सहयोग पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुआ है। 2022 में हस्ताक्षरित व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) ने हजारों उत्पादों पर शुल्क कम कर भारतीय इंजीनियरिंग सामान, फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के निर्यात को बढ़ावा दिया। वहीं, भारत के बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में UAE का निवेश भी सुगम हुआ है।
वाणिज्यिक सहयोग में नई ऊंचाइयां
2025 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया। गैर-तेल व्यापार अकेले वर्ष की पहली छमाही में लगभग 37.6 अरब डॉलर तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 34% अधिक है। दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर गैर-तेल व्यापार के लक्ष्य की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Bikers Stunt: धनबाद में खुलेआम मौत का खेल, 3 घंटे तक बाइकर्स गैंग का खतरनाक स्टंट, पुलिस रही बेखबर
UAE President India Visit: तीसरी आधिकारिक यात्रा
यह राष्ट्रपति अल नाहयान की सत्ता संभालने के बाद भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है, जबकि गत 10 वर्षों में यह उनकी पांचवीं यात्रा होगी। इस दौरे से भारत और UAE के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।





