BY
Yoganand Shrivastava
14 दिनों में 4 करोड़ की ठगी का खुलासा
Dehli दक्षिण-पश्चिम जिला साइबर थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह ने केवल 14 दिनों में निवेश के नाम पर लगभग 4 करोड़ रुपये की ठगी की। पुलिस ने 10 हाई-टेक मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किए, जिनमें म्यूल बैंक खातों और लेन-देन का पूरा विवरण मौजूद था। अब तक इस गिरोह से 63 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

ठगी का चालाक तरीका और विदेशी कनेक्शन
Dehli जांच में सामने आया कि गिरोह व्हाट्सएप और नकली ऐप्स/वेबसाइट्स के माध्यम से पीड़ितों को ‘गारंटीड मुनाफा’ का लालच देकर फंसाता था। ठगी की राशि पहले भारत में म्यूल खातों में जमा होती और फिर कई खातों में ट्रांसफर कर विदेश, खासकर कंबोडिया, में बैठे सरगनाओं तक पहुंचाई जाती थी। इस तरीके से गिरोह अपने कदमों को छुपाता था और पुलिस को चकमा देता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान और कार्रवाई
Dehli गिरफ्तार आरोपियों में सोमपाल (बरेली) शामिल हैं, जो MBA ग्रेजुएट और पूर्व में सॉफ्टवेयर कंपनी संचालक रह चुके हैं। उसके खाते से ही 51 ठगी की शिकायतें जुड़ी थीं। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में तेलंगाना, यूपी, राजस्थान और दिल्ली के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने तकनीकी निगरानी, मनी ट्रेल और डिजिटल फॉरेंसिक जांच के जरिए इन आरोपियों को दबोचा और अब आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
वनापाटला सुनील कुमार, सकिनाला शंकर, मनोज यादव, संदीप सिंह उर्फ लंकेश, आदित्य प्रताप सिंह, राहुल, शेरू और सोमपाल।
Read this: Lucknow : योगी सरकार के आयुष अस्पताल बनेंगे रिसर्च हब, गंभीर बीमारियों में नया इलाज़ ढूँढने का कदम





