Reporter: Rajesh Sahu, Edit By: Mohit Jain
Rice Mill Pollution: छत्तीसगढ़ के बालोद नगर के हृदय स्थल में स्थापित गंगोत्री राइस मिल अब शहरवासियों के लिए गंभीर परेशानी का सबब बन चुकी है। नगर के बीच संचालित इस राइस मिल से निकलने वाला काला धुआँ और डस्ट लोगों के दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।
Rice Mill Pollution: घरों में जमा हो रहा काला डस्ट
स्थानीय लोगों का कहना है कि राइस मिल से उड़ने वाला काला डस्ट आसपास के घरों में जमा हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब लोग घरों की छत पर कपड़े सुखाने या कोई भी सामान रखने से कतरा रहे हैं। दीवारें और छतें काली परत से ढकती जा रही हैं।

बस स्टैंड और चौपाटी पर मंडरा रहा खतरा
राइस मिल के पास ही नगर का बस स्टैंड और चौपाटी स्थित है, जहां रोजाना सैकड़ों लोग खाने-पीने की चीजों के लिए पहुंचते हैं। आरोप है कि मिल से निकलने वाला काला डस्ट खुले में रखी खाद्य सामग्री में मिल रहा है, जिससे यह सीधे लोगों के शरीर में जा रहा है।
स्वास्थ्य पर गंभीर असर
राइस मिल से फैल रहे प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं आम हो गई हैं। पूर्व पार्षद का दावा है कि कई लोगों की आंखों की रोशनी तक इस राइस मिल की वजह से चली गई है।

Rice Mill Pollution: अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
इतनी गंभीर स्थिति के बावजूद अब तक राइस मिल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे लोगों में भारी आक्रोश है और वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Supela Sunday Market: सुपेला संडे मार्केट पर प्रशासन का एक्शन, जाम से राहत की उम्मीद
Rice Mill Pollution: नगर से बाहर शिफ्ट करने की मांग
रहवासियों ने प्रशासन से राइस मिल को तत्काल बंद करने और नगर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह सीधा-सीधा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।





