Report: Vandna rawat
मुख्यमंत्री योगी ने चढ़ाई पवित्र खिचड़ी, मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
gorakhpur : मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में गुरुवार ब्रह्म मुहूर्त में महायोगी गोरखनाथ को नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पवित्र खिचड़ी चढ़ाई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं खिचड़ी अर्पित कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्ध जीवन की कामना की। इसके बाद नाथ योगियों और साधु संतों ने भी श्रद्धा के साथ खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान मंदिर में गर्भगृह के कपाट आम दर्शकों के लिए खोल दिए गए और आस्था के सैलाब में लाखों श्रद्धालु खिचड़ी अर्पित करने के लिए पहुंचे।

दिनभर चलता रहा खिचड़ी अर्पित करने का सिलसिला, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का ध्यान
gorakhpur पूरे दिन भक्तों की कतार लगातार लगी रही। श्रद्धालुओं ने न केवल महायोगी गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई, बल्कि मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं और ब्रह्मलीन महंतों की समाधियों पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। मंदिर और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए। सुबह तीन बजे से ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थीं, और अलग-अलग गेट व बैरिकेडिंग के माध्यम से व्यवस्था बनाए रखी गई।

खिचड़ी सहभोज और त्रेतायुगीन परंपरा
gorakhpur मकर संक्रांति पर मंदिर परिसर में सभी श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी का सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें अमीर-गरीब, जाति और वर्ग का भेदभाव भुलाकर सभी ने भाग लिया। नाथपंथ के विशेषज्ञों के अनुसार, महायोगी गोरखनाथ को नेपाल में राजगुरु माना जाता है। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुगीन मानी जाती है, जो आदियोगी गोरखनाथ के हिमाचल प्रदेश से गोरखपुर आगमन और भिक्षाटन से जुड़ी है। तब से हर मकर संक्रांति पर यह परंपरा अहर्निश निभाई जाती है।
Read this: Agra : ताजमहल में शाहजहां-मुमताज की कब्रें आम दर्शन के लिए खुलीं, शुरू हुआ 371वां तीन दिवसीय उर्स





