Gwalior Cyber Fraud: ग्वालियर में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर एक बुजुर्ग से 17 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को सेबी से रजिस्टर्ड संस्था ‘स्टैंडर्ड चार्टर्ड जीपी’ का प्रतिनिधि बताकर पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा।
Gwalior Cyber Fraud: निवेश दिखाया, मुनाफा बढ़ाया
शुभांजलि पुरम बीएसएफ कॉलोनी निवासी राकेश कुमार गोले (60) 1 दिसंबर को ‘861 एससी वेल्थ हब’ नाम के ग्रुप से जुड़े। ग्रुप में निवेश के बदले भारी मुनाफे के स्क्रीनशॉट और आंकड़े दिखाकर भरोसा दिलाया गया।

अलग-अलग खातों से ट्रांसफर की रकम
ठगों के झांसे में आकर राकेश ने सेंट्रल बैंक और एसबीआई के खातों से 12 लाख 5 हजार, 50-50 हजार, 4 लाख 10 हजार रुपये समेत कुल 17 लाख 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
Gwalior Cyber Fraud: ऐप में रकम दिखी 2.26 करोड़
कुछ ही समय में मोबाइल ऐप और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए निवेश की रकम 2 करोड़ 26 लाख रुपये दिखाई गई। जब राकेश ने पैसा निकालने की मांग की तो ठगों ने 42 लाख रुपये सर्विस चार्ज जमा कराने की शर्त रख दी।

Gwalior Cyber Fraud: ठगी का हुआ अहसास
अतिरिक्त रकम की मांग पर बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जीरो एफआईआर के बाद महाराजपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़ें: MP News 14-01-2026: जानें मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर मिलने वाले निवेश प्रस्तावों से सतर्क रहें और किसी भी लालच में न आएं।





